Weather: अब मोबाइल पर मौसम अपडेट, पिन कोड से मिलेगी वेदर रिपोर्ट, IMD ला रहा नया सिस्टम
Weather Update System: देशभर में डॉप्लर रडार लगाए जाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके पूरा होने पर मौसम के बारे में और सटीक जानकारी मिल सकेगी.
Weather Update By PIN Code: मौसम के बारे में अपडेट पता करने को लेकर होने वाली परेशानी जल्द ही खत्म होने वाली है. अब एक क्लिक पर आपको अपने इलाके के मौसम की जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) जल्द ही नया सिस्टम शुरू करने जा रहा है, जिसके बाद सिर्फ पिन कोड से उस इलाके के मौसम का अपडेट मिल जाएगा.
आईएमडी के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि एक व्यक्ति जब और जहां के मौसम की जानकारी चाहे, उसे उपलब्ध होनी चाहिए. भारत एक बड़ा देश है और ये संभव नहीं है कि हर गांव में ऑब्जर्वेटरी खोली जाए, लेकिन विश्लेषण के साथ हम कहीं भी मौसम का अनुमान लगा सकते हैं
वेबसाइट से मिलेगा अपडेट
महापात्रा ने आगे बताया कि ऑब्जर्वेशन के साथ हमारी गणना करने की क्षमता में भी इजाफा हुआ है. ऐसे में हम पिन कोड के आधार पर देश में कहीं भी मौसम की भविष्यवाणी करने की योजना बना रहे हैं. लोग आईएमडी की वेबसाइट पर क्लिक करके मौसम का अपडेट जान सकेंगे. इसके लिए मौसम विभाग ने हर हर मौसम, घर घर मौसम स्लोगन भी तैयार किया है.
कब तक पूरा होगा डॉप्लर रडार का काम?
मौसम विभाग की जानकारी के लिए देशभर में डॉप्लर रडार का जाल बिछाया जा रहा है. डॉप्लर रडार के लगने से मौसम विभाग को रडार के 400 किमी दूरी के मौसम की सटीक जानकारी लग पाएगी. रडार के बारे में महापात्रा ने बताया कि लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्र डॉप्लर रडार से कवर किया जा चुका है. हमारे पास अभी 37 डॉप्लर रडार है. 2025 के अंत तक इसमें 24 और जुड़ने की संभावना है. हालांकि, उन्होंने कहा कि ये काफी नहीं है. हमें और रडार की तरफ बढ़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि अभी हमने कुल 86 रडार का लक्ष्य रखा है.
मौसम विभाग की तरफ से एसएमएस पर भी अलर्ट भेजा जाता है, लेकिन इसके बारे में शिकायत हैं कि ये देरी से पहुंचता है. इस बारे में मृत्युंजय महापात्रा ने इंडिया टुडे से कहा कि इस समस्या की ओर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग से देरी नहीं हो रही है. सर्विस को देने वालों को इसे सुधारना चाहिए. साथ ही देरी से संदेश पहुंचने पर चिंता भी जाहिर की और कहा, अगर बिजली गिरनी की चेतावनी तीन घंटे देरी से पहुंच रही है, तो ये बेकार है. हम इस पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
हरियाणा और पंजाब में कल से भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, आज ऐसा रहेगा मौसम