Rains Update In India: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूस्खलन (Landslide) होने के साथ ही बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अब इन सबके बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार (26 जून) को बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल और माहे, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 27 जून को बारिश का पूर्वानुमान है.
27 से 30 जून तक इन राज्यों में बारिश
28 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. 26 से 28 जून के दौरान मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और असम में 29 जून, मेघालय में 29 और 30 जून को बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बोंगल और झारखंड में 27 जून, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 से 28 जून, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और कच्छ में 27 जून को बारिश का पूर्वानुमान है.
बारिश के कारण ताजा स्थिति
मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के कारण सड़कों पर बाढ़, निचले इलाकों में जल जमाव और मुख्य रूप से उपरोक्त क्षेत्र के शहरी इलाकों में अंडरपास का बंद होने की स्थिति बढ़ सकती है. सड़कों पर पानी जमा होने के कारण प्रमुख शहरों में यातायात बाधित होने से यात्रा का समय बढ़ गया है. इसके अलावा बाढ़ के कारण कुछ क्षेत्रों में बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है.
मौसम विभाग की लोगों से अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कहीं के लिए रवाना होने से पहले अपने रूट पर ट्रैफिक की स्थिति देखकर ही निकलें. जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करें. उन इलाकों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या रहती है. साथ ही असुरक्षित जगहों में रहने से बचें.
ये भी पढ़ें:
Monsoon Updates: कहां-कहां पहुंच गया मानसून? मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट