India Weather News: देश में 1901 के बाद से साल 2022 पांचवा सबसे गर्म वर्ष दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) से मिली जानकारी के अनुसार, 1901 से ही मौसम संबंधी रिकॉर्ड रखना शुरू कर दिया गया था. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यालय ने 2022 को पांचवा सबसे गर्म साल दर्ज किया है. मौसम विभाग कार्यालय ने 2022 में भारत की जलवायु पर दिए एक बयान में कहा कि जमीन की सतह का वार्षिक औसत तापमान लंबी अवधि के एवरेज से 0.51 डिग्री सेल्सियस अधिक था. बताया गया कि 1981-2010 के समय की अवधि का टेंपरेचर एवरेज है. विभाग ने कहा कि यह 2016 में भारत में दर्ज किए गए अधिकतम गर्म दिनों से कम था, जब एवरेज टेंपरेचर 0.71 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया था. 


इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि 2022 के दिसंबर महीने ने मौसम के लिहाज से एक नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने बताया कि आम तौर पर दिसंबर के महीने में सर्दी शुरू हो जाती है लेकिन 2022 का दिसंबर महीना 122 वर्षों में सबसे गर्म रहा. विभाग ने कहा कि दिसंबर 2022 के दौरान पूरे देश में औसत अधिकतम, न्यूनतम और औसत तापमान क्रमशः 27.32 डिग्री सेल्सियस, 15.65 डिग्री सेल्सियस और 21.49 डिग्री सेल्सियस था. इस दौरान सामान्य तापमान 26.53 डिग्री सेल्सियस, 14.44 डिग्री सेल्सियस और 20.49 डिग्री सेल्सियस था.


मार्च से मई के दौरान तापमान था सामान्य से अधिक
मौसम विभाग ने बताया कि 2022 में मानसून के पहले मार्च से मई के दौरान तापमान 1.06 डिग्री सेल्सियस की डिस्क्रिपेंसी के साथ सामन्य से अधिक था. विभाग ने कहा कि 2022 में पूरे भारत में हुई बारिश साल 1971-2020 के समय के आधार पर लॉन्ग टर्म एवरेज का 108 परसेंट थी. 1965-2021 के आंकड़ों के आधार पर 11.2 के सामन्य के मुकाबले पिछले साल भी 15 चक्रवात संबंधी घटनाएं देखी गईं. विभाग ने बताया कि इसमें तीन चक्रवाती तूफान और उत्तर हिंद महासागर के ऊपर बने लो प्रेशर के 12 क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत ज्यादा बारिश, बाढ़, लैंडस्लाइड, बिजली गिरने, आंधी और सूखे जैसी मौसम संबंधी असामान्य घटनाओं का भी अनुभव किया गया था. 


ये भी पढ़ें- Bengaluru: हिंदू लड़की के साथ घूमने पर 20 साल के युवक की पिटाई, इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात