(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Forecast: गणतंत्र दिवस पर कोहरे में लिपटा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, कड़ाके की ठंड से आखिर कब मिलेगी राहत? जानें मौसम का हाल
Weather Forecast For India: मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत को जनवरी के अंत तक ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है.
Weather in India, IMD Latest Alert: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2024) पर देश की राजधानी दिल्ली में कई जगह सुबह कड़ाके की ठंड के साथ मध्यम से घना कोहरा छाया रहा और कुछ ऐसा ही हाल लगभग पूरे उत्तर भारत में नजर आया. पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में भी कड़ाके की ठंड और कोहरा छाया रहा. इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया और बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह औसत से तीन डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है जिससे पहले दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में घना कोहरा नजर आया. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते गाड़ियां काफी देर तक सड़क पर खड़ी रहीं. हालांकि, आईएमडी की ओर से बताया गया था कि सुबह 10 बजे के बाद कोहरे का असर कम होना शुरू हो जाएगा.
Delhi को जनवरी भर ठंड से निजात नहीं
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 जनवरी के बाद के मौसम की बात करें तो 27 जनवरी से 31 जनवरी तक मौसम में कुछ खास परिवर्तन नहीं होने वाला है. 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 20-21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री के बीच रह सकता है. यही वजह है कि प्रचंड ठंड जारी रहेगी और इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो 31 जनवरी तक उत्तरी-पश्चिमी भारत में हल्की बरिश देखने को मिलेगी. दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के तमाम इलाके घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. पहाड़ी क्षेत्रों से शीतलहर भी चलेगी जिसकी चपेट में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश का अधिकतर क्षेत्र रहने वाला है.
कश्मीर में बर्फबारी के आसार
उधर, जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और अलग-अलग ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार, 2 महीने से चला आ रहा शुष्क दौर समाप्त होगा. अलग-अलग ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होगी.
मौसम विभाग की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि 27 जनवरी को मौसम में नमी जारी रह सकती है. 30 और 31 जनवरी के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. एक से दो फरवरी को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का भी अनुमान है.