IMD Heatwave Warning: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में फरवरी के महीने में ही गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग लगभग एक महीने पहले से ही हीटवेव की चेतावनी दे चुका है. जिसके कारण ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल कम बारिश होगी.


मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में मंगलवार (21 फरवरी) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान है. वहीं कल यानी (20 फरवरी) राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री ज्यादा यानी 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह दिन 1969 के बाद से फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन रहा. 20 फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री ज्यादा था.


71 सालों का टूटा था रिकॉर्ड
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 24 घंटों तक गुजरात के कच्छ के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति रहने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा था कि इन क्षेत्रों के लिए सबसे पहले हीटवेव अलर्ट जारी किया गया था. गुजरात के भुज और कच्छ जिले में 16 फरवरी को 71 सालों का रिकॉर्ड टूटा था. गुजरात और महाराष्ट्र (जैसे कोंकण) के कई हिस्सों को पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र में सामान्य से 5.6 डिग्री और गुजरात में 8 डिग्री सेल्सियस अधिक तक तापमान जा रहा है. आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश ने कहा, "हमने पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी तट या गुजरात क्षेत्र में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और 39 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने के बारे में बयान जारी किए हैं, इसलिए तटीय क्षेत्र में गर्म लहरें चल सकती हैं."


35-36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है पारा
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार गुजरात में 24 घंटों के बाद धीरे-धीरे अगले तीन दिनों में 2.3 डिग्री सेल्सियस तक तक तापमान गिर सकता है. इसके अलावा अहमदाबाद, गांधीनगर, अमरेली और राजकोट सहित कई जिलों में सप्ताह के अंत तक तापमान 37- 38 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. साथ ही मुम्बई मुलुंड, पवई और सांताक्रूज जैसे जिलों में भी पारा 35-36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जानकारी के मुताबिक हीट वेव इस साल देश में रिकॉर्ड तोड़ सकती है.


फसलों पर पड़ सकता है असर 
मौसम विभाग ने सोमवार (20 फरवरी ) शाम जारी एक बयान में कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 18-20 फरवरी के दौरान अधिकतम तापमान 28-33 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 5-9 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने आगाह किया है कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में उच्च तापमान से फसलों पर असर पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें- Shiv Sena Symbol Row: SC की चौखट पर उद्धव गुट! पार्टी और सिंबल वापस लेने के लिए आज जल्द सुनवाई की लगाएगा गुहार