Weather Update: मौसम ने बदली करवट! कश्मीर में गिरे ओले, बंगाल में भीषण बारिश, राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी, जानें यूपी-बिहार समेत बाकी देश का हाल
IMD weather forecast: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा. वहीं पश्चिम बंगाल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
IMD weather forecast: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम बदल रहा है. कहीं तपती गर्मी तो कहीं बारिश तो कहीं ओले गिर रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी के कारण कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी कर दी गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर के रियासी क्षेत्र में बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई. भीषण गर्मी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 25 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
इस राज्यों आग बराएगी धूप
मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत मिलने का आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के कई हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 मई, 2024 को हीटवेव की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग स्थानों में हीटवेव की संभावना जताई गई है.
पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है. आईएमडी ने नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 और 28 मई को तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 और 28 मई, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. ओडिशा में 26 मई 2024 को भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने असम और मेघालय में 27 और 28 मई, 2024 को भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार 26 मई 2024 की शाम को चक्रवाती तूफान का बंग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों के पास पहुंचने की संभावना है, इस वजह से वहां तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया. आईएमडी ने बंगाल में 26 मई को भारी बारिश (>204.4 मिलीमीटर) और 27 मई, 2024 को भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना जताई है.