Weather Forecast: दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में तपने वाली गर्मी का एहसास होने लगा है. ऐसे में आज 17 अप्रैल को मौसम विभाग ने देश की राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने लिए हीटवेव का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में राज्य में लू चलने का अनुमान है. राजस्थान के भी कुछ इलाकों में आने वाले 3-4 दिन तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. 


मौसम विभाग से मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल को एक्टिव होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग, शेखावाटी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ ,अलवर, भरतपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड के भी कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. राज्य के उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.






तापमान में आ सकती है गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में 17-20 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की भविष्यवाणी है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बारिश के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं (20-30KMPH) तक आंधी और ओले गिरने की संभव है. तापमान में 7-8 डिग्री सेल्सियस की "अचानक" गिरावट आ सकती है.


जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने अगले 24 घंटों के लिए चार जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. डीएमए के मुताबिक डोडा, किश्तवाड़, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में हिमस्खलन होने की संभावना है. इस दौरान इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने और हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.


ऑरेंज अलर्ट किया है जारी 
मौसम विज्ञानियों ने उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी. हाल ही में उत्तरी कर्नाटक, महाराष्ट्र में में भारी बारिश हुई है. विभाग के अनुसार बिहार बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 20 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल के बीच लू चलने की आशंका है. 


कब की जाती है लू की घोषणा?
लू की स्थिति होने की घोषणा तब की जाती है, जब मैदानी इलाकों में किसी स्थान पर अधिकतम तापमान बढ़ कर कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पर्वतीय इलाकों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, या फिर सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो जाता है.


ये भी पढ़ें:


High Court Instruction: कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा, ED-CBI के अधिकारियों पर नहीं होनी चाहिए कार्रवाई