Weather Update: यूपी और NCR में गर्मी का कहर तो महाराष्ट्र में बारिश, कल से बदलेगा मौसम, पढ़ें नया अपडेट
IMD Weather Update: देश के कुछ हिस्सों में अभी से ही जून महीने वाली गर्मी पड़ रही है. उत्तर भारत के कुछ राज्य में पारा आने वाले दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
![Weather Update: यूपी और NCR में गर्मी का कहर तो महाराष्ट्र में बारिश, कल से बदलेगा मौसम, पढ़ें नया अपडेट Imd Weather Forecast Heatwave in UP and delhi NCR maharashtra assam kerala rainfall know update Weather Update: यूपी और NCR में गर्मी का कहर तो महाराष्ट्र में बारिश, कल से बदलेगा मौसम, पढ़ें नया अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/c58b577b8c550b2595882e80777fd0521681353513758696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Forecast: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अप्रैल के महीने में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. अभी से ही चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ राज्य में पारा आने वाले दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं पहाड़ी इलाकों में अभी भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
मार्च के महीने में हुई बेमौसम की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर बढ़ते तापमान ने लोगों के शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी के आसार है. वहीं महाराष्ट्र में बारिश का सिलसिला जारी है.
बादल छाए रहने की है संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार 13 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. दिल्ली से लगे नोएडा और गाजियाबाद में तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. साथ ही हल्के बादल रहने का अनुमान है. वहीं उत्तर प्रदेश के भी ज्यादातर हिस्सों में पूरे हफ्ते मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इसके अलावा गुरुवार (13 अप्रैल) को राजस्थान के बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में बादल छाए रहने की संभावना है. 16 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.
कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश
उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार राज्य के जनपदों में आज (13 अप्रैल) को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इसके अलावा आने वाले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने और सामान्य से 3 4 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)