Weather Update: अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश, ओले भी गिरेंगे, पढ़ें उत्तर भारत के मौसम का लेटेस्ट अपडेट
Weather Update: एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है जिसके चलते अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान है. 5 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
Weather Update: अप्रैल की शुरुआत में बारिश के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक के कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में पहुंच रहा है जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला बना रह सकता है. 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 3 से 5 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 3 और 4 अप्रैल को गरज के साथ बारिश की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 3 अप्रैल को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. इसके साथ ही बारिश के भी आसार हैं जिसके चलते तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है. इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा जिसके चलते तापमान में भी वृद्धि होगी.
उत्तर पश्चिमी भारत के अलग-अलग इलाकों जैसे राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 3-4 अप्रैल को हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में 3 और 4 अप्रैल को ओले गिरने की आशंका है, जबकि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 3 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती हैं.
बारिश के साथ तेज हवाएं भी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार (3 अप्रैल) को राजस्थान, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली एनसीआर के भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी. पंजाब-हरियाणा के कई हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बारिश और ओले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
पूर्वोत्तर भारत में 5 अप्रैल तक अधिकांश इलाकों में आंधी-तूफान और गरज के साथ बारिश होगी. पूर्वोत्तर के साथ पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 5 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. उसके बाद बदलाव देखा जाएगा.
सामान्य से नीचे रहेगा तापमान
देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में इसके सामान्य से लगभग सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें
Weather Update: हो जाइए भीषण गर्मी के लिए तैयार, इन राज्यों में अप्रैल से जून तक बढ़ेगा पारा