Heatwave: पारा पहुंचा 43 के पार, 4 राज्यों में हीटवेव ने किया बुरा हाल, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: ओडिशा के कुछ जिलों में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. वहीं, बारिपाड़ा जिले में शनिवार को टेम्प्रेचर 45.2 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
![Heatwave: पारा पहुंचा 43 के पार, 4 राज्यों में हीटवेव ने किया बुरा हाल, IMD ने जारी किया अलर्ट IMD Weather Heatwave Alert Update odisha sees 45 degrees for bengal tamilnadu chhattisgarh Heatwave: पारा पहुंचा 43 के पार, 4 राज्यों में हीटवेव ने किया बुरा हाल, IMD ने जारी किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/d395e20de6f213787957c548bd90c99c17136845933791006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Heatwave Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार (20 अप्रैल) को अगले दो दिनों के लिए देश के 4 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. जिनमें इनमें बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इन राज्यों में शनिवार को तापमान 42 डिग्री के पार पहुंचा है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यहां आने वाले 3-4 दिन ऐसे ही हालात बने रहेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में भी तापमान 42 डिग्री के करीब रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. आईएमडी ने शनिवार को अगले 2 दिनों के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट (हीटवेव) जारी किया है. जबकि झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के लिए अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया.
इसके चलते कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. उधर, ओडिशा के कुछ जिलों में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. बारिपाड़ा जिले में शनिवार को टेम्प्रेचर 45.2 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया.
3-4 दिन ऐसे ही बने रहेंगे हालात
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां आने वाले 3-4 दिन ऐसे ही हालात बनें रहेंगे. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में लू से लेकर भीषण लू तक की स्थिति रही. हालांकि, भीषण गर्मी की पहली लहर ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात के कुछ हिस्सों को झुलसा दिया है. ऐसे में ओडिशा के कई हिस्से शनिवार को भीषण गर्मी की चपेट में रहे.
ओडिशा में 45 डिग्री के पार
उधर, पश्चिमी ओडिशा में उत्तरी क्षेत्र में बारीपदा सबसे गर्म स्थान बना रहा. जहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पारा 10 जगहों पर 43 डिग्री के स्तर को पार गया. ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को लू से पहली मौत की सूचना दी. पश्चिम बंगाल में मिदनापुर और बांकुरा में तापमान 44.5 और 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह, झारखंड के डाल्टनगंज और जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 43.6 और 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा है. इस बीच, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
IMD ने जताया हीटवेव का पूर्वानुमान
बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने शनिवार से स्कूलों का समय बदल दिया है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में कम से कम 11 जगहों पर पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया. इसमें कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी बनी रहेगी. जबकि, उत्तर प्रदेश लगभग लू की चपेट में है, कई शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. वहीं, राज्य में प्रयागराज सबसे गर्म रहा, जहां दिन का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा था. आईएमडी ने हीटवेव का पूर्वानुमान जताया है.
10-20 दिन तक लू चलने की है संभावना
मौसम विभाग ने देश भर में गर्मी के दिनों में बढ़ोत्तरी का आशंका जताई है. उधर, अप्रैल में सामान्य एक से तीन दिनों के विपरीत आगामी 4 से 8 दिनों तक रहने की संभावना है. आईएमडी ने अनुमान लगाया कि देश में 10-20 दिन तक लू चलने की भी संभावना है, कुछ क्षेत्रों में 20 दिनों से अधिक झुलसाने वाली स्थिति का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Heatwave: हीटवेव की खबर पढ़ते पढ़ते बेहोश हुईं दूरदर्शन की एंकर, खुद बताया कैसे बिगड़ गई तबीयत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)