IMD Weather Latest Updates: भारतीय मौसम विभाग ने चेन्नई के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, टूथुकुडी, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और मायलादुथुराई जिले और कराईकल जिले इनमें शामिल हैं.
बता दें, आज से दो दिन पहले आईएमडी चेन्नई ने अलर्ज जारी किया था. आईएमडी ने कहा था कि, अभी दक्षिण भारत में लोगों को बारिश से निजात मिलते नहीं दिख रही है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने कर्नाटक समेत केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.
पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में दर्ज होगी गिरावट
इससे पहले मौसम विज्ञान मौसम ने कहा, "अगले 3 से 4 दिनों में पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना है." वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि, हिमालय से गुजरने वाले उत्तर-पश्चिमी ठंड और शुष्क हवाओं के चलने से उत्तर भारत में तापमान में गिरवाट दर्ज हुई है.
यह भी पढ़ें.