यूपी, दिल्ली से बिहार और राजस्थान तक, इस बार ठंड तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, जानें आपके शहर में कब होगी एंट्री
Weather Update: मौसम विभाग की मानें तो इस बार सर्दी की दस्तक अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से हो सकती है. इस साल सर्दी अपने पुराने रेकॉर्ड तोड़ सकती है और इसकी अवधि भी लंबी हो सकती है.
Delhi and UP Cold Weather Forecast 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश का सिलसिला अब थमने लगा है. इस बार हुई बंपर बारिश ने सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब बारिश बंद होने के बाद सुबह के वक्त मौसम में ठंडक नजर आ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि बहुत जल्द ठंड की दस्तक होने वाली है.
भारतीय मौसम विभाग भी ठंड को लेकर अभी से कई जानकारियां दे रहा है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार बारिश की तरह ही ठंड भी रेकॉर्ड तोड़ सकती है. यानी इस सीजन कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. अब लोगों के मन में यही सवाल है कि इस बार ठंड की एंट्री कब से होगी. आइए जानते हैं आपके शहर में कब होगी सर्दी की दस्तक.
दिल्ली में क्या है अलर्ट
बात अगर दिल्ली की करें तो यहां हर बार ठंडी का सितम लोगों को झेलना पड़ता है. इस बार भी मौसम विभाग ऐसी ही ठंड की चेतावनी दे रहा है. 20 सितंबर को दिल्ली में 15 साल बाद सुबह इतनी ठंडी दर्ज की गई. आईएमडी का कहना है कि दिल्ली में ठंड की दस्तक 15-20 अक्टूबर के बीच से हो सकती है. हालांकि सितंबर के अंत से ही सुबह के वक्त हवा में ठंडक नजर आएगी.
यूपी का क्या होगा हाल
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यूपी का मौसम भी धीरे-धीरे ठंडा होने लगेगा. अक्टूबर के अंत तक यहां हल्की ठंड पड़ने लगेगी. नवंबर से सर्दी अपने पूरे पीक पर होगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस साल उत्तर प्रदेश में ठंड सामान्य से थोड़ी अधिक रहने की संभावना है. विभाग का दावा है कि दिसंबर और जनवरी के महीने में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और जनवरी के अंत से फरवरी की शुरुआत में ठंड पुराने रेकॉर्ड तोड़ सकती है.
बिहार को लेकर क्या है अपडेट
मौसम विभाग ने बिहार में ठंड की एंट्री को लेकर एक फिक्स डेट तो नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार यहां ठंड की एंट्री अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से हो सकती है. दरअसल, बिहार में आमतौर पर सर्दी की शुरुआत नवंबर से होती है, लेकिन इस बार यह थोड़ा पहले आ सकती है.
राजस्थान में भी ठंडी कर सकती है परेशान
राजस्थान ने इस सीजन न सिर्फ गर्मी, बल्कि बारिश में भी रेकॉर्ड बनाया है. यहां इस साल जमकर बारिश हुई है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि इस राज्य में इस बार ठंड भी कड़ाके की पड़ेगी. इस राज्य में भी ठंड की एंट्री अक्टूबर लास्ट से ही होने का अनुमान है. इतना ही नहीं, इस साल सर्दियों के मौसम की अवधि भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें
'मेरे कपड़े उतारे, घसीटते हुए लॉकअप ले गए', आर्मी अफसर की मंगेतर की रोंगटे खड़े करने वाली आपबीती