(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rainfall Update: पानी में खिलौने जैसे बही कारें, दिल्ली, पंजाब, गुरुग्राम के दहलाने वाले वीडियो
Weather Update: देशभर के ज्यादातर हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई तक ऐसे ही मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
Monsoon Rainfall: आसमानी आफत ने तबाही मचा रखी है. मूसलाधार बारिश होने के चलते नदियों में उफान आया हुआ है. ब्यास, सतलज, यमुना और रावी नदियों में बाढ़ आ गई है. कुछ क्षेत्रों में भी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है. कई हिस्सों में सड़के स्वीमिंग पुल बन गई है. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ ने कई लोगों की जान ले ली है. राज्यों में मूसलाधार बारिश की वजह से हालात बेकाबू हो गए है. सड़कों पर गाड़ियां नावों की तरह तैरती दिख रहीं है. कुछ जगहों पर एनडीआरएफ की टीम लोगों को रेस्क्यू कर रही है.
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की वजह से अधिकारियों ने यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर चेतावनी दी है. उत्तराखंड में एक वाहन के नदी में गिरने से कई तीर्थ यात्री गंगा में डूब गए. राष्ट्रीय राजधानी में भी शानिवार 8 जुलाई को हुई बारिश ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
#WATCH हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के प्रभाव से कुल्लू में लगघाटी खड्ड उफान पर है। वीडियो कुल्लू बस स्टैंड के पास की है। pic.twitter.com/69eC9m0p2m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
/p>
पंजाब में बाढ़ जैसी स्थिति
पंजाब में भी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है. भारी बारिश की वजह से राज्य के कई निचले इलाकों में रविवार 9 जुलाई को पानी भर गया. लोगों लंबे जाम का सामना करना पड़ा. बारिश की वजह से पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और मोहाली प्रभावित हुए हैं. डेरा बस्सी क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई. भारी बारिश की वजह से डेरा बस्सी में आवासीय इमारतों में भारी बाढ़ आने के बाद एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है. चंडीगढ़ में 23 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई.
#WATCH | Mohali, Punjab: NDRF team carries out rescue operations after residential buildings in Dera Bassi got heavily flooded due to massive rainfall pic.twitter.com/Sz9FIjIUXs
— ANI (@ANI) July 9, 2023#WATCH उत्तराखंड: कल देहरादून जा रही हिमाचल प्रदेश रोडवेज की एक बस विकासनगर के पास एक नाले में फंस गई। वायरल वीडियो की पुष्टि पुलिस ने की है। pic.twitter.com/OGm98REiUE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
दिल्ली में अगले दो दिन बारिश के आसार
राष्ट्रीय राजधानी में 40 साल में एक दिन की सबसे ज्यादा बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों और मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है. भारी बारिश के कारण पार्क, अंडरपास, बाजार और अस्पताल जलमग्न हो गए. घुटनों तक पानी से गुजरते लोगों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया है जिससे गुजरते हुए लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे ही राष्ट्रीय राजधानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क का एक हिस्सा धंसा हुआ था और लोग गुजर रहे थे.
सड़क दर सड़क झील के बाद अब दिल्ली वालों को बीच रोड स्विमिंग पूल की सुविधा भी मिल गई। दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 23-24 की सड़क का नज़ारा... बारिश से पूरी रोड धंस गई है।#DelhiRain #Rain pic.twitter.com/yL6UUMVI9y
— Gaurav Agrawal (@GauravAgrawaal) July 9, 2023VIDEO | Locals rescued passengers from a car after it got stuck on an inundated road due to heavy rainfall in Haryana's Gurugram. pic.twitter.com/h8qo35HIko
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2023
गुरुग्राम में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इलाके में एक कार के अंदर यात्रियों के पानी में डूबी सड़क पर फंसे होने का एक वीडियो वायरल वायरल हो रहा है. वीडियो में स्थानीय लोगों को यात्रियों को बचाने की कोशिश करते दिख रहे है. हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है. राज्य के कई जगहों के वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा। पानी के तेज बहाव के कारण एक कार बह गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
(सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/JgGS75ZaLB
यह भी पढ़ें:-
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति का है मामला