Weather Update: उत्तर भारत को आग बरसाने वाली गर्मी से राहत, पहाड़ पर जमी 6 इंच तक बर्फ, पढ़ें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम
IMD Weather Update: मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश के अधिकतर हिस्सों में लू का प्रकोप और भी बढ़ गया. हालांकि आने वाले दो-तीन दिनों में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
Weather Forecast: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्से में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसकी वजह से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में कुछ जगहों पर लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. विभाग के अनुसार राजधानी समेत उत्तर भारत में हल्की बारिश से अगले तीन दिन तक राहत मिलने की उम्मीद है.
विभाग के मुताबिक गुरुवार (20 अप्रैल) को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. राजधानी में गुरुवार को बिजली कड़कने के साथ बारिश होने का भी अंदेशा जताया गया है. इसके अलावा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में भी हल्की बरसात हो सकती है. राजस्थान में भी बारिश का अनुमान जताया गया है. 20 अप्रैल को बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर के कुछ इलाकों में 30-40 Kmph की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी और बारिश हो रही है. करगिल में 6 इंच मोटी बर्फ जमी है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) April 19, 2023
गर्मी से राहत मिलने की है उम्मीद
उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. जम्मू और कश्मीर में अगले 2-3 दिनों के लिए रूक-रूक कर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. साथ ही मौसम अपडेट से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5-6 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ आंधी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. आईएमडी पटना के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक बिहार के कुछ जिलों में हीट वेव जारी रहेगी. 22 अप्रैल से हीट वेव कम होनी शुरू होगी. 22 अप्रैल से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. जानकारी के मुताबिक पटना में तापमान करीब 43 डिग्री पहुंच गया है.
पुर्वानुमान के मुताबिक अगले 3 दिनों तक कुछ जिलों में हीट वेव जारी रहेगी। 22 अप्रैल से हीट वेव कम होनी शुरू होगी। तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। पटना में तापमान करीब 43 डिग्री पहुंच गया है। आज पटना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था: आशीष कुमार, IMD वैज्ञानिक,… pic.twitter.com/i2rDRddLvw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
बढ़ गया लू का प्रकोप
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश के अधिकतर हिस्सों में लू का प्रकोप और भी बढ़ गया, जिसकी वजह से त्रिपुरा को‘राज्य विशेष आपदा’ घोषित करना पड़ा. हालांकि राजधानी में बुधवार सुबह तेज हवाएं चलीं और दिन में हल्की बारिश हुई जिसकी वजह से कई दिनों से लू जैसी स्थिति का सामना कर रहे दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिली. दिल्ली में बुधवार (19 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पिछले कई दिनों से पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा था.आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में और ओडिशा के बारीपदा में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मार्च की सुहानी शाम, टकीला के नशे में झूमतीं लड़कियां और टेबल पर जासूसी करने वाले टूल पर डील