Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार (5 मई) को मौसम साफ रहा, जिसके चलते लोगों को बेमौसम बारिश से राहत मिली है. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक बार फिर बारिश का दौर शनिवार (6 मई) से शुरू हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बिजली गरजने के साथ बारिश की संभावना है.
वहीं 11 मई तक राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश में पिछले हफ्ते हुई बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. आईएमडी के अनुसार, अगले 2 दिनों में उत्तर पूर्व भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में भी शनिवार (6 मई) को बारिश के आसार है. राजस्थान के नागौर, अजमेर जिलों में और आसपास की जगहों पर बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. जोधपुर, पाली जिलों के क्षेत्रों मे भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार है.
इसके अलावा आईएमडी ने कहा कि 7 मई को अंडमान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और निकोबार और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, भारत के अधिकांश हिस्सों के अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है और अगले 5 दिनों तक देश के ज्यादातर हिस्सों में लू की स्थिति नहीं है.
2 से 4 डिग्री तापमान बढ़ने की है उम्मीद
बिहार मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने की उम्मीद है. वहीं उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है. राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने 6 मई को उत्तर प्रदेश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि 7 मई को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर से देखा जा रहा है. जिसकी वजह से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवात बनेगा जिसके चलते मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है. जिसके कारण इस क्षेत्र में एक लो प्रेशर एरिया बनेगा. जिसका असर अगले 48 घंटों तक रहेगा. साथ ही ये लो प्रेशर एरिया 8 मई को डिप्रेशन में बदल जाएगा जो 9 मई को साइक्लोन में तब्दील हो जाएगा.
यह भी पढ़ें
क्यों जल रहा है मणिपुर, 10 साल पुरानी एक वजह कैसे बनी जिम्मेदार