Weather Forecast: दिल्ली समेत पूरे देश का मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है. कभी बारिश हो रही है तो कभी धूप निकल रही है. हालांकि इस साल भीषण गर्मी के महीने मई में अभी तक लू से राहत है. साथ ही देश भर पिछले कुछ दिनों में हुई बेमौसम बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही दर्ज किया गया.


विभाग के अनुसार मंगलवार 9 मई को बारिश का अनुमान नहीं है. साथ ही दिन भर तेज हवा चलने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में 9 मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार 8 मई को हल्की बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है.


इस हफ्ते नहीं बढ़ेगा तापमान


मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे हफ्ते भी तापमान बढ़ने के आसार नहीं हैं. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 मई को एक बार फिर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. राजस्थान में आने वाले एक दो दिन में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है.  


राज्य के कुछ भागों में 9-10 मई को अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी इलाके में दोपहर के समय 15 से 20 Kmph की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार है. 


बारिश को लेकर नहीं है पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में भी मंगलवार 9 मई को बारिश के आसार नहीं है. हालांकि मंगलवार को यूपी के कुछ इलाको में हल्के बादल रहने का अनुमान है, जिसके चलते मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.बिहार में भी एक दो दिन में तापमान बढ़ने की संभवाना है. साथ ही अगल 5 दिनों तक राज्य में कोई बारिश को लेकर पूर्वानुमान नहीं है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा राज्य के बाकि इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.





 


तेज बारिश के है आसार
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगातार बेमौसम बर्फबारी और बारिश हो रही है. जिसके चलते पूरे क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री के बीच गिर गया है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में बर्फबारी और बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश,पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज बारिश के आसार है. जानकारी के मुताबिक तीनों राज्यों में साइक्लोन मोचा का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर बनना शुरू हो गया है.



ये भी पढ़ें: 


Karnataka Elections: सोनिया गांधी के बयान पर EC का एक्शन, BJP से भी पूछे सवाल, आखिरी दिन कैसा रहा कैंपेन? बड़ी बातें