Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में फिर होगी बारिश? इन राज्यों में हीट वेव का कहर, एक क्लिक में जानें देश का मौसम
Weather Today: देश में कई जगहों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को कई राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है.
Weather Today Updates: देश भर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार तपा देने वाली भीषण गर्मी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में सुबह से लेकर रात तक लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते लोगों की परेशानियां भी बढ़ रही है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. विभाग के अनुसार मंगलवार को देश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (16 मई) को दिल्ली के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही इसके बाद बारिश होने की भी उम्मीद है.
इसके अलावा दिल्ली में मंगलवार 16 मई को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आस पास पहुंच गया. इसके अलावा राज्य के भरतपुर, बीकानेर दौसा जैसलमेर, नागौर, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में 16 मई को आंधी और हल्की बारिश की उम्मीद है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 15, 2023
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 15, 2023
बारिश होने की है संभावना
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की सी गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर प्रदेश में भी बारिश की आशंका है. राज्य के नंदगांव, बरसाना, राया, मथुरा , पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपूतली, और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
हीटवेव के लिए जारी किया है अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार 15 मई को बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. विभाग ने सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर और बोलांगीर जिलों में कुछ स्थानों पर हीटवेव के लिए अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र में भी मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य के ज्यादातर इलाकों का तापमान 42 डिग्री सेलिस्यस तक पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें.