Weather Today Updates: देश में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. कभी बारिश हो रही है तो कभी भीषण गर्मी पड़ने लगती है. राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है. IMD के अनुसार, गुरुवार (18 मई) को दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है. राजस्थान, दिल्ली, बिहार में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के करनाल, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, कोसली, रेवाड़ी में बारिश का अनुमान है. राजस्थान में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है.
कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट
यूपी में भी मौसम लगातार करवट ले रहा है. राज्य के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट है तो वहीं कुछ इलाकों में गर्मी सितम ढा रही है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर के इलाकों में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. वहीं नोएडा और उसके आस पास के इलाकों में बारिश के आसार है. असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम, कर्नाटक, नागालैंड और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. बिहार में भी गुरुवार (18 मई) को तेज बारिश का अनुमान है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी हालांकि बारिश की वजह से लोगों को राहत मिली है.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, केरल और माहे में भी छिटपुट बौछारों का अनुमान है. वहीं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें:
Yamuna Cleaning: दिल्ली सरकार ने शुरू किया 'आई लव यमुना' कैंपेन, नदी की सफाई को लेकर ली शपथ