Weather Today Updates: नहीं मिलेगी लू से राहत! उत्तर भारत में आसमान साफ, यूपी में येलो अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
Weather Today: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है.
![Weather Today Updates: नहीं मिलेगी लू से राहत! उत्तर भारत में आसमान साफ, यूपी में येलो अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल imd weather update heatwave alert in up temperature increase in delhi bihar rajasthan rainfall in meghalaya now update Weather Today Updates: नहीं मिलेगी लू से राहत! उत्तर भारत में आसमान साफ, यूपी में येलो अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/ea1df6cc3fe34a1c82fa7c7ce020665b1684547033726696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Updates: देश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज देश के ज्यादातर राज्यों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. इस बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम साफ रहेगा. साथ ही कुछ राज्यों में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 20 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार 19 मई को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. राजस्थान के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने का अनुमान है. जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में तेज गर्म हवा चल सकती है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 19, 2023
येलो अलर्ट किया है जारी
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है. शनिवार 20 मई को राज्य के कई जिलों में लू की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की मानें तो यूपी में आने वाले इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ने के आसार है. उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत तथा अल्मोड़ा में बहुत हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गर्म हवा चलने के आसार है.
इन जगहों पर तेज बारिश का है अनुमान
विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बिजली कड़कने के साथ सामान्य बारिश हो सकती है. वहीं असम और मेघालय के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है.असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)