IMD Weather Update: देश के ज्यादातर राज्य इन दिनों गर्मी की चपेट में हैं. भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार पांच दिनों में मानसून राहत लेकर आना वाला है. आईएमडी के मुताबिक, केरल में मानसून आने की परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं और इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि पूरे देश में दक्षिण पश्चिम मानसून बारिश 4 प्रतिशत की मॉडल एरर के साथ 106 प्रतिशत होने की संभावना है. इस तरह से पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की पूरी संभावना है.


किन इलाकों में होगी कितनी बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून की मौसमी बारिश मध्य भारत और दक्षिण प्रायद्वीप भारत में सामान्य से अधिक, उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से नीचे बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.


इसके अलावा, देश के ज्यादातर बारिश आधारित कृषि क्षेत्रों वाले मानसून कोर जोन (एमसीजेड) में दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसमी बारिश सामान्य से अधिक (एलपीए का 106%) होने की संभावना है. साथ ही उत्तर पश्चिम भारत के उत्तरी भाग के कई क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत और मध्य भारत का पूर्वी भाग और पूर्वी भारत के निकटवर्ती क्षेत्र, जहां सामान्य और सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.


मानसून से पहले नहीं मिलेगी गर्मी से राहत


गर्मी से हलकान लोगों को मानसून से पहले राहत मिलने की उम्मीद भी कम दिखाई दे रही है. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और इसके आसपास के कई हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू चलने की संभावना है. 30 मई से इससे राहत मिलने की संभावना व्यक्त की गई.


ये भी पढ़ें: Heat Wave: जम्मू-कश्मीर में आसमान से बरस रही आग, घूमने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान; IMD ने 7 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट