Weather Today: महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में हीटवेव, दिल्ली-NCR और यूपी गर्मी से राहत, पढ़ें कहां कैसा रहेगा मौसम
Weather Update: झारखंड में भीषण गर्मी प्रकोप अभी भी जारी है. वहीं दिल्ली यूपी में बारिश की वजह से लोगों को राहत मिली है.
![Weather Today: महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में हीटवेव, दिल्ली-NCR और यूपी गर्मी से राहत, पढ़ें कहां कैसा रहेगा मौसम Imd Weather Update Heatwave in maharashtra west bengal temperature decrease due to rainfall in up delhi Weather Today: महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में हीटवेव, दिल्ली-NCR और यूपी गर्मी से राहत, पढ़ें कहां कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/92a0e92d8243949440249facd9a7f6b01682052586945696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IMD Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में गुरुवार 20 अप्रैल को हल्की बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली. बारिश के चलते कई राज्यों में कुछ डिग्री तक पारा भी गिर गया है. मौसम विभाग ने बताया 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यूपी के भी कई हिस्सों में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से राज्य में चल रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. प्रयागराज में 19 अप्रैल को 44.5 डिग्री दर्ज किया गया था
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में ओले के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. साथ ही कई इलाको में बर्फबारी भी हुई. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 अप्रैल को सुबह बिजली और बूंदाबांदी हुई. हालांकि गुरुवार 20 अप्रैल को पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही. आईएमडी ने कहा कि कोलकाता में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
झारखंड में अभी भी जारी है गर्मी का प्रकोप
आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड में भीषण गर्मी प्रकोप अभी भी जारी है. झारखंड के गोड्डा में सबसे अधिक तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं जमशेदपुर में 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
झारखंड सरकार पहले ही 19 से 25 अप्रैल तक स्कूलों के समय में बदलाव की घोषणा कर चुकी है. महाराष्ट्र सरकार ने भी गुरुवार को हीटवेव की स्थिति की वजह से राज्य बोर्ड के प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए शुक्रवार 21 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)