Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में लोग बाढ़, लैंडस्लाइड जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि अगले दो दिनों में मानसून पूरे देश में पहुंच जाएगा.


दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. जिसकी वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में विभाग ने 3 जुलाई तक बिजली कड़कने और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है. साथ ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने के आसार है. उत्तर प्रदेश में भी मानसून की एंट्री के बाद से ही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. विभाग के मुताबिक राज्य में 30 जून तक जारी रहेगी.



ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में बुधवार 28 जून के लिए विभाग ने कुछ इलाकों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है. मध्य प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड बारिश की संभावना है.