Weather Update: उत्तर भारत के इन राज्यों में होगी तेज बारिश, दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी, जानें अपने प्रदेश का हाल
Weather Today Update:दिल्ली में आज मंगलवार (8 अगस्त) को मौसम साफ रहेगा. जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
IMD Weather Update: देश भर में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में 9 और 10 अगस्त को झमाझम बारिश के आसार है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार 8 अगस्त को मौसम साफ रहेगा, इसके साथ ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. विभाग ने मंगलवार (8 अगस्त) को राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा प्रदेश में 11 और 12 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) August 7, 2023
येलो अलर्ट किया गया है जारी
उत्तराखंड में तेज बारिश की वजह लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर हैं. सड़कों पर बाढ़ का पानी आ गया है. मौसम विभाग की एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. बारिश की वजह से प्रदेश में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 07.08.2023 pic.twitter.com/KuzoFFAKl8
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 7, 2023
कहां कहां तेज बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने की वजह से तापमान में इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से गर्मी और उमस बढ़ गई है. हालांकि प्रदेश में 15 अगस्त के बाद ही बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तटीय कर्नाटक, केरल और ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बंगाल और सिक्किम में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-