IMD Update: हिमाचल में तबाही, उत्तरखंड में अलर्ट! दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में दो दिन जमकर बसरेंगे बादल, जानें अपने प्रदेश का हाल
Weather Today Update: हिमाचल प्रदेश में फिर से तबाही का दौर शुरू हो गया है. उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: देशभर में सक्रिय मानसून ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. झमाझम बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार 14 अगस्त और मंगलवार 15 अगस्त को बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश होगी. दिल्ली का 14 अगस्त को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा बुधवार 16 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी का मौसम साफ रहेगा.
उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना आसार है. इसके अलावा आईएमडी के मुताबिक राज्य में अगले दो दिन तक ऐसे ही बारिश की आशंका जताई गई है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) August 13, 2023
ऑरेंज अलर्ट किया गया है जारी
उत्तराखंड के लिए भी मौसम विभाग ने 15 और 16 अगस्त को तेज बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश में भी विभाग ने मंगलवार 15 अगस्त को तेज बारिश की संभावना जताई है. मानसून के दस्तक देने के बाद से मध्य प्रदेश में अधिकांश जिले ऐसे हैं, जहां पर सामान्य बारिश दर्ज की गई है.
आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक राजस्थान के कुछ जिलों में 16 और 17 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा बाकी के जनपदों में छिटपुट बारिश होने के आसार है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले पांच दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है.
कहां कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए 14 को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिन तक तेज बारिश होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें