Weather Today: बारिश से आज भी राहत मिलने के आसार नहीं, 10 जुलाई से बदलेगा मौसम, 23 राज्यों में IMD का अलर्ट
Weather Forecast: बारिश से बेहाल दिल्ली को आज भी नहीं राहत मिलने के आसार नहीं है. अगले 2 दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के आसार हैं.
Weather Update: देशभर में इस समय मानसून की बारिश हो रही है. पहाड़ों से मैदानों तक, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक आफत के बादल बरस रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट है. हालांकि 10 जुलाई से बारिश की तीव्रता कम होने के आसार है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार 9 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आज भी बिजली कड़कने के साथ मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है. साथ ही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. बीते दिन भी दिल्ली में जमकर बादल बरसे सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक चला जिसकी वजह से सीपी, प्रगति मैदान सहित सभी जगह पानी भर गया. सड़क में तालाब बन गया.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) July 8, 2023
13 जुलाई के बाद मौसम ठीक होने के आसार
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के भी कई जगहों पर भारी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों तक ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चेतावनी जारी कि है जिसमें कहा है कि पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा और बौछारें पड़ने की संभावना है. कर्नाटक में 13 जुलाई तक हल्की और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है.
Daily Weather Briefing (English) 08.07.2023#IMD #Heavyrainfall #monsoon2023 #weatherforecast #WeatherUpdateToday@moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts @ndmaindia
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 8, 2023
Facebook : https://t.co/iN3IwrNTNu
YouTube : https://t.co/jEGNQmqifK pic.twitter.com/2Ee0ZFL7GK
कहां-कहां बारिश?
पंजाब, हरियाणा और गुजरात में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. राजस्थान, उत्तराखंड, कोंकण-मालाबार तट, केरल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान आने की संभावना है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगा-पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में छिटपुट बारिश का अनुमान है.