Weather Update Today: गर्मी से मिलेगी राहत! दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट
Weather Today: दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक झमाझम बारिश की संभावना जताई है.
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों को मानसून का इंतजार है. हालांकि दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर बूंदा-बांदी हो रही है. हल्की बारिश और धूप की वजह से उमस बढ़ गई है. जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले आने वाले हफ्ते में इससे राहत मिलने के आसार है.
दिल्ली में भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार (24 जून) को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं. विभाग ने दिल्ली में 25 जून से लेकर 27 जून तक झमाझम बारिश की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश में भी दो दिन बारिश के बाद हल्की धूप निकलने की वजह से उमस से लोगों का हाल बेहाल है. हालांकि आईएमडी के मुताबिक शनिवार (24 जून) को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) June 23, 2023
येलो अलर्ट किया गया है जारी
राजस्थान में भी चक्रवाती तूफान की वजह से पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हुई. हालांकि अभी भी विभाग ने राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने करौली,दौसा,अलवर समेत कई जिलों में बादल गरजने के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई है. जिसकी वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में भी विभाग ने सीतामढ़,पटना, शिवहर, वैशाली में बारिश के साथ तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. जिसकी वजह से इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 23, 2023
कहां कहां होगी बारिश
विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र,ओडिशा, असम, उप.हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश के आसार है. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें