Monsoon Rainfall: देश में कहां, कितनी और कब होगी तूफानी बारिश, IMD के नए अपडेट में जानें
Rainfall Update: भारत में मानसून ने तबाही मचा दी है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक में बारिश ने कोहराम मचा रखा है. मौसम विभाग ने अब नया अपडेट जारी किया है.
![Monsoon Rainfall: देश में कहां, कितनी और कब होगी तूफानी बारिश, IMD के नए अपडेट में जानें Imd Weather Update in himachal pradesh delhi maharashtra up know latest update Monsoon Rainfall: देश में कहां, कितनी और कब होगी तूफानी बारिश, IMD के नए अपडेट में जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/c803d028476f5557a65da1bc618011a01689039505237696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Update Today: देशभर में हो रही तेज बारिश ने सबका जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण पहाड़ों में नदियां उफान पर है. मैदानी इलाकों में सड़कें समंदर बन गई है. कई राज्यों में ऐसे हालात है कि कहीं बस, ट्रक, कारें डूब रहीं है तो कहीं ताश के पत्तों की तरह मकान ढह गए है. जून में एंट्री लेने वाला मानसून ने अब लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए है. राज्य के पॉश इलाकों में लोगों के घर में पानी भर गया है. यहां तक कि कई सांसदों के घर में जलभराव हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है. प्रशासन ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही किसी भी हादसे से बचने के लिए चेतावनी भी जारी की गई है. विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक आंधी तूफान के साथ तेज बारिश के आसार है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) July 10, 2023
हिमाचल प्रदेश में क्या है हाल
हिमाचल प्रदेश में भी पिछले चार दिनों से बारिश का कहर शुरू है. प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में घरों और दुकानों में पानी घुस चुका है. पानी के तेज बहाव के कारण बारिश में कई कारें बह गई हैं. सतलुज नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से कई लोगों को इलाका खाली करवाया गया. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अभी एक हफ्ता ऐसे ही हालात रहेंगे.
कहां कहां अलर्ट
पंजाब, हरियाणा, गुरुग्राम में मौसम विभाग ने 11 जुलाई को अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में भी बारिश आफत की तरह बरस रही है. प्रदेश में जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं जिससे लगातार भूस्खलन हो रहा है. इसके अलावा कई शहरों और गांवों को जोड़ने वाले मार्ग बंद हो गए हैं और नदी.नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश भर में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए है.
मौसम विभाग ने मंगलवार 11 जुलाई को उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, सिक्किम में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा ओडिशा, आंध्र पदेश, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात, गोवा, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)