Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और यूपी में आज मुसीबत बढ़ाएगी बारिश, पंजाब-हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट, पारा भी गिरेगा
Weather Forecast: यूपी में तेज बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के भी चलने का अनुमान है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
![Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और यूपी में आज मुसीबत बढ़ाएगी बारिश, पंजाब-हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट, पारा भी गिरेगा IMD Weather Update Orange alert in Punjab Haryana Rainfall again in Delhi up jammu kashmir himachal pradesh Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और यूपी में आज मुसीबत बढ़ाएगी बारिश, पंजाब-हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट, पारा भी गिरेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/e5d4154892a9e31f3223c374b837d19c1679624033611131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IMD Weather Update: फरवरी महीने की शुरुआत होते ही गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन अब मार्च के खत्म होने से पहले मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली. राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में पिछले तीन चार दिनों से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश, बिजली और ओला गिरने की संभावना है.
IMD ने आज 24 मार्च के लिए पंजाब के फाजिल्का, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मनसा के पश्चिमी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राज्य के बाकी हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने आज (24 मार्च) तेज बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चलने का अनुमान भी लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 24-25 मार्च के दौरान मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में बारिश, आंधी और ओले भी गिरेंगे. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, बल्तिस्तान में भी आंधी तूफान और तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है.
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) March 23, 2023
ओला, बारिश होने की है संभावना
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फतेहाबाद, आदमपुर सिवानी, भिवानी, चरखी दादरी, लोहारू, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, बावल में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ आंधी तूफान आ सकता है. इन जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा यूपी के कुछ जिलों में आज (24 मार्च) ओला, बारिश होने की संभावना है. यूपी में आज तेज बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चलने का अनुमान भी लगाया गया है. शुक्रवार (24 मार्च) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. बेमौसम बारिश के चलते खेतों में पानी भरने के कई राज्यों में फसलों को बहुत नुकसान हुआ है.
24/03/2023: 06:20 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Fatehabad, Adampur, Siwani, Bhiwani, Charkhi Dadri, Loharu, Kosali, Mahendargarh, Rewari, Bawal (Haryana)
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) March 24, 2023
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)