IMD Latest Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है. इसके तहत दिल्ली एनसीआर के अलावा आसपास के राज्यों में अगले एक-दो दिन बारिश होने के आसार हैं.
IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार का कहना है कि पंजाब-हरियाणा में अगले दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. आज (17 जुलाई 2024) भी पंजाब हरियाणा में बारिश हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ ओडिशा में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश जारी रहेगी. दिल्ली में आज (17 जुलाई 2024) हल्की बारिश होने का अनुमान है, जबकि कल यानी गुरुवार को दिल्ली में मध्यम बारिश हो सकती है. फिर इसके बाद हल्की बारिश की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. यहां पूरे हफ्ते के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में 21 जुलाई तक बारिश हो सकती है. यहां के कई इलाकों में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
राजस्थान में भी बारिश की संभावना
आईएमडी ने राजस्थान में अगले 4-5 दिन बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में अगले चार-पांच दिन मॉनसून सक्रिय रह सकता है. इसकी वजह से कोटा और उदयपुर डिविजन में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा जोधपुर और बीकानेर में भी अगले कुछ दिन बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ के आसपास दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. 17 जुलाई को जोधपुर डिविजन और 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें