Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में दो दिन होगी जमकर बारिश, आंधी का भी अलर्ट, जानें कब से उत्तर भारत में बढ़ेगा पारा
Weather Update: बिपरजॉय तूफान के कहर के बाद देशभर में मौसम सुहावना हो गया है. उत्तर भारत के कुछ हिस्से अभी भी गर्मी की चपेट में है, हालांकि बीती रात से मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ है.
![Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में दो दिन होगी जमकर बारिश, आंधी का भी अलर्ट, जानें कब से उत्तर भारत में बढ़ेगा पारा imd weather update rainfall 20 June 2023 up bihar delhi know latest weather update Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में दो दिन होगी जमकर बारिश, आंधी का भी अलर्ट, जानें कब से उत्तर भारत में बढ़ेगा पारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/c99a7e67afb1e06f4bbcff1236441f811687224032698696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. देश के कुछ राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत अभी भी चिलचिलाती धूप का सितम चल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार 20 जून को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. साथ ही दिनभर तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार है. 22 जून से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी के प्रकोप में हैं. हालांकि बीती रात से मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ है. जिसके चलते मंगलवार की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) June 19, 2023
कहां-कहां होगी बारिश
असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश के आसार है. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.
बिहार में भी बारिश
गुजरात के बाद राजस्थान में बिपरजॉय का कहर पिछले दो तीन दिनों से शेष है. जिसकी वजह से विभाग ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार में भी विभाग ने बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. जिसके चलते विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने का भी निर्देश दिया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 19, 2023
हीटवेव का अलर्ट
उधर ओडिशा, झारखंड में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ओडिशा में सोमवार 19 जून को कई राज्यों का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. वहीं झारखंड में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और इससे ज्यादा रहा. IMD ने दोनों राज्यों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)