Weather Updates: इन राज्यों में हीटवेव तो यहां बारिश का अनुमान, पढ़ें अलग-अलग राज्य का कैसा रहेगा मौसम
Weather Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार (14 मई) को ज्यादातर राज्यों में बारिश का अनुमान है. वहीं रविवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रह सकता है.
Weather Today Updates: मई महीने की शुरुआत में हुई बारिश के चलते गर्मी से राहत का एहसास हुआ. हालांकि, पिछले हफ्ते से गर्मी जमकर अपना कहर बरपा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. विभाग के अनुसार देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम से जारी डेटा के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी सहित ज्यादातर राज्यों में रविवार (14 मई) को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार (14 मई) को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं बादल छाए रहने का अनुमान है. इसके अलावा तेज आंधी और बूंदाबांदी होने के आसार है. राजस्थान के नागौर, जयपुर , चूरू, बीकानेर , जैसलमेर,दौसा, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 13, 2023
14 मई को बारिश का है अनुमान
यूपी के भी कुछ इलाकों में रविवार 14 मई का बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में व शेष पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की सी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार त्रिपुरा और मिजोरम में भी 14 मई को बारिश का अनुमान है. असम, नागालैंड और मणिपुर के कई इलाकों में भी बारिश हो सकती है. बिहार में रविवार 14 मई को हीट वेव का अलर्ट है. इसके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल में अगले दो दिन लू चलने की संभावना जताई गई है.
तात्कालिक पूर्वानुमान –01
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) May 13, 2023
नागौर, जयपुर , चूरू, बीकानेर , जैसलमेर,दौसा, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी अपेक्षित हवा की गति 25-35Kmph / हल्की वर्षा होने की संभावना है ।दिनांक :14/05/2023 उद्गम समय :0100 बजे (आगामी दो से तीन घंटों तक
महाराष्ट्र में भी तपती धूप की वजह से लोगों की तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस से दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने देश के ज्यादातर शहर में लू की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा राज्य के कई इलाको में पारा 45 के पार हो सकता है.
यह भी पढ़ें:-