Weather Update: केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है तो कुछ राज्यों में अभी भी इसका इंतजार है. देशभर में मौसम सुहावना बना हुआ. कुछ राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से बारिश हो रही है. यहां अगले दो तीन दिनों तक बारिश होने के आसार है.


मौसम विभाग के जारी डेटा के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 27 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. यहां तापमान में 4 डिग्री गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. उत्तर प्रदेश में भी बारिश और सुहावना मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 जून तक ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं.





कहां कहां होगी बारिश 
राजस्थान में भी चक्रवाती तूफान की वजह से बारिश हो रही है. राजस्थान के कुछ भागों में 25 जून से प्री मानसून की बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होने की संभावना है. वहीं जयपुर, कौंट, दौसा, कोटा में विभाग ने बारिश की वजह से अलर्ट जारी किया है. असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में अलग.अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 


उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में तूफान, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग.अलग स्थानों पर आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.


ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक इसका सिलसिला जारी रहेगा. विभाग ने आज उत्तराखंड के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.






यह भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सोनिया गांधी ने दिया रिएक्शन, 'देश की अंतरात्मा...'