Weather Today Update: हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट, दिल्ली-यूपी में बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
Weather Today: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में बारिश की वजह से मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से गर्मी के हालात बने हुए है.
![Weather Today Update: हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट, दिल्ली-यूपी में बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम IMD Weather Update red alert in himachal uttarakhand heavy rainfall in bihar sikkim up delhi ncr Weather Today Update: हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट, दिल्ली-यूपी में बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/63c3eb8d05f9d23a50d8b46ec3576f2b1692235792335696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Update: देश में इस बार मानसून की बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. हालांकि मानसून की बारिश कहीं लोगों को राहत मिली है तो कहीं मुसीबत का सबब बन गई. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में गुरुवार (17 अगस्त) को अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद है. पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में इस पूरे हफ्ते छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार (17 अगस्त) को हल्की बारिश होने की उम्मीद है. वहीं शुक्रवार (18 अगस्त) को मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा दिल्ली में गुरुवार 17 अगस्त को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में 19 और 20 अगस्त को बारिश होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) August 16, 2023
बारिश होने के बाद लग गया ब्रेक
छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से गर्मी के हालात बने हुए है. हालांकि विभाग के मुताबिक राज्य में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होने के आसार हैं. मध्य प्रदेश में भी दो दिन बारिश होने के बाद ब्रेक लग गया है, लेकिन 18 अगस्त के बाद प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी होगी. इस दौरान कभी धूप तो कभी छांव रहेगी. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
रेड अलर्ट किया जारी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में कुदरत का कहर जारी है. भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्यों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में गुरुवार (17 अगस्त) को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक राज्य में अभी तेज बारिश के आसार नहीं हैं. इसके अलावा बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तेज बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस की बैठक के बाद बयान से विवाद, AAP बोली- फिर INDIA गठबंधन की मीटिंग का क्या मतलब? हाई कमान ने किया किनारा | बड़ी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)