IMD Weather Update: दिल्ली में मौसम साफ-यूपी में बारिश, उत्तराखंड-हिमाचल में कुदरत का कहर, जानें अपने प्रदेश का हाल
Weather Update: उत्तर प्रदेश में 17 अगस्त को मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली में इस पूरे हफ्ते मौसम साफ रहने के आसार है.
IMD Weather Update: देशभर में हो रही मानसून की बारिश ने कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है. कई जगहों पर बारिश का पानी सड़क पर भर गया तो कहीं लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार 16 अगस्त को मौसम साफ रहने के आसार है. साथ ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और 28 न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश नहीं होगी और मौसम सुहावना बना रहेगा.
उत्तर प्रदेश में मानसून अभी सक्रिय बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 2 से 3 दिनों के दौरान बिजली कड़कने के साथ ही भारी बारिश देखी जा सकती है. इसके अलावा गुरुवार 17 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में अच्छी-खासी बारिश देखने को मिल सकती है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) August 15, 2023
रेड अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में कुदरत का कहर जारी है. भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्यों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के ऋषिकेश में देशभर में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई हैं. भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री मंदिरों की ओर जाने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं.
हल्की बारिश होने की संभावना
राजस्थान के कुछ इलाके में 16 और 17 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 10 दिनों के दौरान राज्य में मानसून शुक रहेगा. इसके अलावा बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की गई है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तेज बारिश होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें-