IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में 24 मार्च से आंधी-तूफान वाली बारिश, दिल्ली में आज मौसम रहेगा साफ, पढ़ें क्या कह रहा मौसम विभाग
IMD Weather: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश के साथ तेज हवा की संभावना को देखते हुए यूपी के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. दिल्ली में भी तेज हवा चलने का अनुमान है.
Weather Forecast: राजधानी सहित देश के अलग-अलग राज्यों में बीते तीन दिनों से बारिश हो रही है, जिसके चलते तापमान में तेजी से गिरावट आई है. मार्च महीने के शुरूआती दिनों में ही लोगों को जून वाली चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ा था, लेकिन बारिश ने राहत देते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया है. हालांकि इस बेमौसम बारिश के कारण किसानों को फसलों का काफी नुकसान झेलना पड़ा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों तक बारिश के आसार बने हुए है. बुधवार (22 मार्च) दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका असर 24 मार्च को देखने को मिलेगा. विभाग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में तेजी बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है. इसकी वजह से लोगों को सर्दी का अहसास हो सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक यूपी के 57 जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलेगी. जिसके चलते विभाग ने राज्य के नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यूपी के श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई, बहराइच, फर्रुखाबाद, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
i) Thunderstorm with hailstorm activity over east India on 21st March, 2023 and significant reduction thereafter.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 21, 2023
ii) Fresh spell of rainfall/thunderstorm/hailstorm activity over Northwest India during 23rd-25th March and Central and adjoining eastern India during 24th-25th Mar pic.twitter.com/vyYuh7GT1o
येलो अलर्ट किया है जारी
आज यूपी के कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, राज्य में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर,सीतापुर, हरदोई, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
Impact based forecast and warning dated 21-03-2023 pic.twitter.com/nIfOAhtvRu
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) March 21, 2023
इसके अलावा बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. इससे हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी में गेहूं की फसल खराब हुई है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में लगभग 4,950 हेक्टेयर में फैली फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं पंजाब में करीब 1.5 लाख हेक्टेयर में खड़ी गेहूं की फसल खराब होने की संभावना है.