(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update Today: जी20 समिट के लिए बारिश बनी विलेन! उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, जानें आपके राज्य में कब होगी बरसात
IMD Weather Update: आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रविवार (10 सितंबर) को भी बारिश लगातार जारी रहेगी.
Weather Update Today: देशभर के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश देखने को मिल रही है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को बारिश के बाद मौसम ने करवट बदल ली है और यहां लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान यूपी, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, झारखंड समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो महाराष्ट्र, एमपी, तमिलनाडू के अलग-अलग स्थानों पर बारिश लगातार जारी है. साथ ही मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर में भी अच्छी बारिश देखने को मिली है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मलेन के मौके पर मौसम ने करवट बदल ली है. यहां शनिवार रात को जोरदार बारिश दर्ज की गई. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले दो दिन तक राजधानी में बूंदाबांदी होने के आसार हैं और रविवार और सोमवार दोनों ही दिन लगातार बारिश होती रहेगी.
यूपी-उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज
यूपी में भी शनिवार को बारिश के चलते प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली जिससे प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए यूपी के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली समेत अन्य जिले शामिल हैं.
उत्तराखंड में भी बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग ने देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, एमपी, तमिलनाडू के अलग-अलग स्थानों पर अगले 3 से 4 दिनों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और देश के बाकी हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें:-