Weather Update Today: देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश के बाद इस वक्त मौसम सुहाना बना हुआ है. राजधानी में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद दिल्लीवासियों को भी उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 11 सितंबर को यूपी, उत्तराखंड जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आज भी बारिश की संभावना है. इस दौरान कई जगहों पर तेज हवा के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. 


दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार (11 सितंबर) को मौसम साफ रह सकता है, हालांकि कुछ इलाकों में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं. इसके अलावा राजधानी में 16 सितंबर तक बादल छाए रहने के आसार हैं. 9 सितंबर सुबह से 10 सितंबर सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में 38.6 एमएम बारिश दर्ज हुई. वहीं शाम 5 बजे तक 1.3 एमएम बारिश दर्ज की गई. 


इन राज्यों में क्या रहेगा हाल


यूपी में बारिश के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला. प्रदेश के कई जिलों में तो मूसलाधार बारिश ने लोगों की टेंशन ही बढ़ा दी. सड़कें नदियों में तब्दील हो गई जिसके बाद यातायात व्यवस्था बाधित हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 12 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड में अगले चार दिन हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम ने पर्वतीय जिलों के साथ ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इस वक्त जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो एमपी में 12 सितंबर तो छत्तीसगढ़ में 14 सितंबर तक मौसम खराब रहने वाला है. कुछ जगहों पर तो आंधी, तूफान के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है. महाराष्ट्र के भी कई जिलों में आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है. यह येलो अलर्ट ठाणे पालघर रायगढ़ रत्‍नागिरी और अन्य जिलों के लिए जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें:-


G20 Summit India: दिल्ली में जी-20 का सफल आयोजन, पीएम मोदी के मास्टर स्ट्रोक से भारत की जय हो तक, जानें दो दिन में क्या-क्या हुआ