Weather Updates: देशभर के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी (Snowfall) और शीतलहर से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बिहार के कई इलाकों में देर रात तक बारिश के बाद कोहरा (Fog) छाया हुआ है. मौसम विभाग ने ओडिशा और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि अगले कुछ दिनों तक पंजाब और राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने बिहार, झारखंड और वेस्ट बंगाल के लिए 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद इन राज्यों में मौसम खराब है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir), लद्दाख और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है.
देश के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पूर्वी भारत के कई हिस्सों में बुधवार को जोरदार बारिश हुई. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, गुजरात के क्षेत्र ठंडी हवाओं की गिरफ्त में हैं, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दो दिनों में बिहार के 26 जिलों में करीब 2 एमएम बारिश हुई है. वहीं कई जिलों में ओले भी गिरे हैं. अगले 24 घंटे तक बारिश का यह सिस्टम एक्टिव रह सकता है. पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को खराब मौसम की वजह से 13 विमान रद्द रहे. वहीं सात विमान काफी देरी के साथ उड़ान भरे. कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि ने सब्जी के साथ सरसों और गेहूं की फसल को भी कुछ नुकसान पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें: Watch: यूपी चुनाव में गूंजेगा मनोज तिवारी का नया गाना- ‘मंदिर बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’, अखिलेश पर कसा तंज
कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश और कोहरा
आईएमडी के नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने गुरुवार तक के लिए महाराष्ट्र में विदर्भ के नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, यवतमाल, गोंदिया, भंडारा और गढ़चिरौली जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों इन दिनों हो रही बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें दोगुनी कर दी है. कड़ाके की ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.
तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री तक नीचे गिर गया है. कई जगह पर सड़कें अभी बर्फ से ढकी हुई है जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं. सड़कों पर बर्फ को साफ करने का काम लगातार चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में रात या सुबह के दौरान घना कोहरा रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Bharat Biotech का दावा- Omicron और Delta वेरिएंट को बढ़ने से रोक सकती है कोवैक्सीन की बूस्टर डोज़