Monsoon Date for Delhi-NCR : तपती गर्मी से परेशान उत्तर भारत के लोगों के लिए थोड़ी अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में मॉनसून को लेकर कई भविष्यवाणी की है.  


मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून अंडमान निकोबार तक पहुंच चुका है. 31 मई या पहली जून को मॉनसून केरल में दाखिल हो सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि यह जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उस हिसाब से 18 से 20 जून के बीच गोरखपुर या वाराणसी के रास्ते यूपी में दाखिल होगा. विभाग का कहना है कि लखनऊ में 23 से 25 जून के बीच मॉनसून की पहली बारिश होने का अनुमान है.


इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद


उत्तर प्रदेश में हाल के वर्षों में मॉनसून की बारिश के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2023-24 में यहां सामान्य बारिश की तुलना में 71 प्रतिशत यानी 829.8 मिलीमीटर के मुकाबले 589.3 मिमी. बारिश ही हुई थी। 2022-23 में 829.8 मिमी सामान्य वर्षा के मुकाबले 514.3 यानी 62 प्रतिशत बारिश ही हुई थी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार मॉनसून में अच्छी बारिश की उम्मीद है. जून-अगस्त तक ‘ला नीना’ की स्थितियां बनने का अनुमान है. इस वजह से इस बार पिछले साल की तुलना में बेहतर बारिश की संभावना है.


दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में इस दिन एंट्री


मौसम विभाग ने बताया कि  बिहार में मॉनसून 15 जून तक पहुंच सकता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 15 से 20 जून, राजस्थान में 25 जून से 30 जून, महाराष्ट्र में 10 जून तक और छत्तीसगढ़ में 15 जून तक मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है. आईएमडी की मानें तो दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मॉनसून 30 जून तक दस्तक दे सकता है. इन राज्यों में भी इस बार मॉनसून के दौरान पिछले कुछ साल की तुलना में अधिक बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है.


लू और भीषण गर्मी से परेशान है पूरा उत्तर भारत


अभी पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी और लू से परेशान है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. राजस्थान में भी पारा 47 डिग्री तक पहुंच चुका है. यही स्थिति हरियाणा, यूपी, पंजाब और मध्य प्रदेश की भी बनी हुई है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर पूरे उत्तर भारत के लिए अलर्ट जारी कर रखा है. विभाग की मानें तो अभी अगले तीन चार दिन लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.


ये भी पढ़ें


Jawaharlal Nehru Death Anniversary: जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पीएम ने किया उन्हें याद, जानें सोशल मीडिया पर क्या लिखा