IMF की मुख्य अर्थशास्त्री Gita Gopinath ने की पीएम मोदी से मुलाकात
Chief Economist: भारतीय मूल की गीता वैश्विक वित्तीय संस्थान की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री हैं. हालांकि गीता अगले साल जनवरी में अपनी नौकरी छोड़ देंगी और वापस हार्वर्ड लौट जाएंगी
IMF Chief Gita Gopinath Called On PM Modi: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री (Chief Economist) गीता गोपीनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई. हालांकि दोनों में क्या बात हुई इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. पीएमओ ने कहा, "आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की."
49 वर्षीय प्रमुख भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री जनवरी 2019 में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में आईएमएफ में शामिल हुई थी. मैसूर में जन्मी गोपीनाथ वैश्विक वित्तीय संस्थान की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री हैं. पिछले दिनों आईएमएफ ने कहा था कि गोपीनाथ अगले साल जनवरी में अपनी नौकरी छोड़ देंगी और प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) लौट जाएंगी.
Chief Economist of the IMF, @GitaGopinath called on PM @narendramodi. pic.twitter.com/2B30CMvjja
— PMO India (@PMOIndia) December 15, 2021
गीता गोपीनाथ दिग्गज अर्थशास्त्रियों में से एक हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय वित्त और मैक्रोइकनॉमिक्स (Macro Economics) संबंधी शोध के लिए भी जाना जाता है. इसके अलावा इनकी कई रिसर्च इकनॉमिक्स जर्नल्स में भी प्रकाशित हुई हैं. साल 2019 में उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान दिया गया था. यह साल 2019 से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में काम कर रही हैं.
गीता गोपीनाथ का भारत से काफी करीबी नाता रहा है. उनका जन्म भारत में हुआ था और उन्होंने साल 1992 में दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज (LSR) से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की पढ़ाई की थी. इसके बाद में उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स (DSE) से अर्थशास्त्र में ही मास्टर की पढ़ाई की थी. इसके बाद में साल 1994 में वह वाशिंगटन यूनिवर्सिटी चली गईं और साल 1996 से 2001 तक उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (Princeton University) से अर्थशास्त्र में पीएचडी की थी.