UP Lockdown: यूपी में 55 घंटे के लॉकडाउन का दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
यूपी में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है.
![UP Lockdown: यूपी में 55 घंटे के लॉकडाउन का दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा Impact of 55 hour lockdown in UP police force checking ID's of commuters UP Lockdown: यूपी में 55 घंटे के लॉकडाउन का दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/11174817/WhatsApp-Image-2020-07-11-at-11.54.10.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, मो. मोईन। कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में 55 घंटे के लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन कल रात 10 बजे से शुरू हुआ था जो 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान सभी ऑफिस, बाजार, फैक्ट्रियों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. हालांकि जरूरी सामानों की आपूर्ति जारी रहेगी.
लॉकडाउन का दिखा असर यूपी में लॉकडाउन का असर भी देखने को मिल रहा है. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस बाहर दिख रहे लोगों को रोककर उनकी आईडी भी चेक कर रही है. इसके अलावा संगम नगरी प्रयागराज में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. यहां सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग खुद को घरों में कैद किये हुए हैं. हालांकि प्रयागराज में रात से ही लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोग खुद ही बाहर नहीं आ रहे हैं और सड़कें व बाजार सूने पड़े हुए हैं.
Prayagraj: Streets in the city wear a deserted look, Police barricading in some locations as UP govt has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10th to 5 am on July 13th. All offices, markets and commercial establishments to remain closed, essential services allowed. pic.twitter.com/iyRAhWVEs1
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस और प्रशासन की गाड़ियों से लगातार अनाउंस भी किया जा रहा है. लॉकडाउन का सख्ती से पुलिस एनाउंस किया गया था कि लाकडाउन का पालन न करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
Meerut: Police personnel check IDs of people as they move about for their daily chores. Uttar Pradesh govt has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10 to 5 am on 13th July. All offices, markets & commercial establishments to remain closed,essential services allowed. pic.twitter.com/lxMExuwGcx
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020
प्रयागराज में कोरोना के मामले बढ़े प्रयागराज में इन दिनों कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 48 घंटे में यहां 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की संख्या 600 के करीब हो गई है. इसके अलावा प्रयागराज में कोरोना महामारी से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 27 और लोगों की हुई मौत, सामने आए 1347 नए मामले
Corona Virus: क्यों उत्तर प्रदेश में फिर Lockdown लगाने की नौबत आई?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)