नई दिल्लीः एबीपी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी 16 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बंद करने का ऐलान किया है. आज रात 12 बजे से छत्तीसगढ़ के सभी 16 चेक पोस्ट बंद कर दिए जाएंगे.


एबीपी न्यूज ने दिखाया था कि कैसे राज्य का परिवहन विभाग अवैध वसूली कर रहा है. चेक पोस्ट बंद होने से छत्तीसगढ़ अब बैरियर मुक्त राज्य कहलाएगा. पिछले 14 सालों से इन चेक पोस्ट पर टोकन के जरिए मनमाने ढंग से वसूली जारी थी. अब रमन सिंह सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए चेक पोस्ट बंद करने का आदेश दिया है.



एबीपी न्यूज ने सोमवार रात छत्तीसगढ़ में मनमाने ढंग से चल रही अवैध वसूली की एक रिपोर्ट दिखाई थी. जिसमें राज्य के नाकों पर टोकन के माध्यम से चल रही वसूली को दिखाया गया था. इससे ट्रकों के मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब सरकार के इस ऐलान से आज आधी रात से राज्य बैरियर फ्री हो जाएगा.