Viral Video का असर: गड्ढों वाली सड़क पर आर्टिस्ट ने किया ‘मून वॉक’, नींद से जागे प्रशासन ने भरवाए गड्ढे
बादल नानजुंदास्वामी के फेसबुक अकाउंट से पता चलता है कि वह गड्ढों वाली सड़क के दुश्मन है. दरअसल नानजुंदास्वामी गड्ढों पर आर्टवर्क करके नागरिक समस्याओं की ओर सरकार और प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए जाने जाते हैं.

बैंगलुरू: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू का है. वीडियो में एक शख्स अंतरिक्ष यात्री की तरह कॉस्ट्यूम पहनकर गड्ढों वाली सड़क पर मून वॉक कर रहा है. मून वॉक कर रहे शख्स का नाम बादल नानजुंदास्वामी है, जो मशहूर स्ट्रीट आर्टिस्ट हैं. इस वायरल वीडियो का असर इतना गहरा हुआ कि प्रशासन ने अगले ही दिन सड़के के गड्ढे भरवाने का शुरू कर दिया.
वायरल वीडियो में क्या है?
दरअसल राजधानी बैंगलुरू में सड़कों की बदहाली की तरफ प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए आर्टिस्ट बादल ने एक दिलचस्प तरकीब निकाली. स्ट्रीट आर्टिस्ट बादल नानजुंदास्वामी ने अंतरिक्ष यात्री की तरह कॉस्ट्यूम पहनकर सड़कों के गड्ढों के ऊपर मून वॉक किया और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी. इस वीडियो की शुरूआत में लगता है कि कोई अंतरिक्ष यात्री चांद पर मून वॉक कर रहा है. बाद में तस्वीर साफ होती है तो पता चलता है कि ये कोई गड्ढों वाली सड़क है.
एक वायरल वीडियो ने खोल दी प्रशासन की आंखे
मून वॉक वाला वीडियो वायरल होने के बाद बादल नानजुंदास्वामी ने अपने अकाउंट पर आज एक और वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के मुताबिक, जिस गड्ढे वाली सड़क पर उन्होंने मून वॉक किया था, वहां अब प्रशासन ने गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

