नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे रियल एस्टेट कानून के तहत नियमों को जल्द लागू करें. आपको बता दें कि रियल एस्टेट कानून के तहत नए नियम लागू हो गए हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने ही रियल एस्टेट से जूड़े नए नियमों को लागू किया है.


मंत्री ने इन खबरों पर भी ‘‘गहरी चिंता’’ व्यक्त की कि कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कानून के प्रमुख प्रावधानों को कमजोर कर दिया है.


नायडू ने राज्यों से कहा कि वे कानून के तहत नियामक प्राधिकरण और अपीलीय न्यायाधिकरण गठित करें.


उन्होंने कहा, ‘‘केवल मध्य प्रदेश ने नियामक गठित करने की जानकारी दी है. आप इससे सहमत होंगे कि संसद ने जिस चिंता और भावना से यह ऐतिहासिक कानून पारित किया यह उससे न्याय नहीं करता.’’