CM Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन के लिये आज का दिन अहम, खनन लीज व शेल कपंनियों में निवेश के मामले में सुनवाई
Money Laundering: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमेत सोरेन के लिए आज का दिन अहम होने वाला है. उनके खिलाफ शेल कंपनियां और खनन लीज अपने नाम पर आवंटन कराने के मामले पर आज विशेष सुनवाई होगी.
IAS Pooja Singhal: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिये आज का दिन अहम है. झारखंड हाईकोर्ट में आज सीएम हेमंत सोरेन व उनके करीबियों द्वारा शेल कंपनियां चलाने व सीएम हेमंत द्वारा खनन लीज अपने नाम पर आवंटन कराने के मामले पर आज विशेष सुनवाई होगी. आज दोपहर 2:15 बजे से मामले की सुनवाई शुरु हो गई.
ईडी को मिले थे अहम सबूत
पिछली सुनवाई में ED ने अदालत में कहा था की वह पूजा सिंघल मामले में कार्रवाई कर रही है जिसमें उसको अहम दस्तावेज मिले हैं जिसको वह अदालत में दिखाना चाहती है. अदालत ने उन दस्तावेजों को सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को देने कहा था. ED ने सीलबंद लिफाफे को दे दिया है. ED को पूजा सिंघल मामले में छापेमारी में उनके पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल से 20 से ज्यादा शेल कंपनियों की जानकारी मिली है जिसके जरिये काले धन को सफेद किया जाता है. ये जानकारी विशेष सूत्रों से मिली है.
शिवशंकर शर्मी ने दायर की याचिका
शिवशंकर शर्मा ने सीएम हेमंत की खनन लीज व शेल कंपनियों के मामलों में झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. शिव शंकर शर्मा के अधिवक्ता राजीव कुमार हैं. झारखंड सरकार की तरफ से पक्ष कपिल सिब्बल रखेंगे. मामले की सुनवाई के लिये विशेष अदालत बैठेगी. यह मामला चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिये सूचीबद्ध है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई होगी.
बता दें शिव शंकर शर्मा ने झारखंड हाईकोर्ट में सीएम हेमंत, उनके भाई बसंत व हेमंत के करीबियों पर करीब 400 शेल कंपनियां चलाने का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की थी. वहीं चुनाव आयोग ने भी खनन लीज मामले में नोटिस जारी किया है. 20 मई तक जवाब देने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड में IAS पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई से गरमाई सियासत, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
ये भी पढ़ें: IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर हेमंत सोरेन का BJP पर हमला, कहा- इनकी स्थिति 'चोर मचाये शोर' की