Delhi Pollution SC Hearing: क्या दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन? बढ़ते प्रदूषण के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केजरीवाल सरकार रखेगी प्लान
Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला ले सकता है. प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी.
Supreme Court Hearing on Pollution Issue: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मामले को देखते हुए आज सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर सुनवाई होगी. आज होने वाले सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को प्रदूषण से निपटने के मामले में कई अहम सुझाव भी दे सकता है. बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मामले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दें.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से मिली आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार को आपातकालीन बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया है. कोर्ट के आदेश को लेकर हम प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं. तैयार प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेंगे.
बता दें कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार इससे निपटने के लिए अपने स्तर से कई फैसले ले रही है. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस समस्या से निपटा जाए. केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि आज से 17 नवंबर तक स्कूल एक हफ्ते तक के लिए बंद कर दिया गया है.
वहीं दिल्ली के बाद हरियाणा सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है. खट्टर सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में चल रहे स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है. इस सबंध में सरकार ने रविवार को आदेश दिया कि यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
रेलवे का रिज़र्वेशन सिस्टम अगले 7 दिनों तक रोज़ाना 6 घंटे रहेगा बंद, जानिए क्या है इसकी वजह