नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधान परिषद की 9 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आज केंद्रीय चुनाव आयोग में अहम बैठक होनी है. इन 9 विधान परिषद की सीटों पर होने वाले चुनाव इस वजह से काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि इन्हीं 9 में से एक सीट से महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी विधानसभा तक पहुंचेंगे.
फिलहाल उद्धव ठाकरे विधानसभा के सदस्य नहीं है और नियमों के हिसाब से जरूरी है कि वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 6 महीने के अंदर विधानसभा के सदस्य बनें. अगर ऐसा नहीं होता तो उनको अपना पद छोड़ना पड़ सकता है.
कोरोना वायरस के चलते विधान परिषद के चुनावों पर लगी है रोक
चुनाव आयोग में आज होने वाली बैठक में चुनाव आयोग यह चर्चा करेगा कि महाराष्ट्र की स्थिति को देखते हुए 9 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव कब करवाया जाए. वैसे तो इन 9 एमएलसी सीटों पर पहले ही चुनाव हो सकता था लेकिन कोरोना वायरस के चलते चुनाव आयोग ने चुनावों पर रोक लगा दी थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए जल्द चुनाव होना बेहद जरूरी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने सामने खड़े हुए संवैधानिक संकट को लेकर प्रधानमंत्री से भी चर्चा की थी और उसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी इस परेशानी से अवगत करवाया था. जिसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल यानी 30 अप्रैल को चुनाव आयोग को खत लिखकर महाराष्ट्र की संवैधानिक स्थिति के बारे में जानकारी दी थी.
भगत सिंह कोश्यारी ने अपने खत में साफ तौर पर लिखा था कि उद्धव ठाकरे को 27 मई से पहले विधानसभा का सदस्य होना जरूरी है और फिलहाल उद्धव ठाकरे 9 विधान परिषद की सीटों में से 1 सीट के जरिए विधानसभा का सदस्य बनने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में जरूरत इस बात की है कि इन 9 विधान परिषद की सीटों पर जल्द से जल्द चुनाव करवाया जाए.
ये भी पढ़ें-
सीएम केजरीवाल बोले- कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने का इंतजाम कर रही है दिल्ली सरकार
Twitter पर सबसे पॉपुलर केंद्रीय बैंक है RBI, फालोअर्स की संख्या 7.45 लाख से ज्यादा