Congress News: नए मुख्यालय के उद्घाटन के बाद अब कांग्रेस संगठन में नयापन लाने की कवायद में जुट गई है. इसके साथ ही साल भर तक चलने वाले संविधान बचाओ पदयात्रा की व्यापक रणनीति भी बनाई जा रही है. इन तैयारियों के मद्देनजर 28 जनवरी को पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई है जो कांग्रेस के नए मुख्यालय की पहली औपचारिक बैठक होगी.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति यानी सीडब्ल्यूसी के सदस्य और सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शामिल होंगे. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सभी नेता संगठन सृजन को लेकर मंथन करेंगे. इसके अलावा संविधान बचाओ पदयात्रा को लेकर नेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
21 जनवरी को होगी रैली
इससे पहले 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस एक बड़ी रैली आयोजित करने जा रही है जिसे राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष खरगे संबोधित करेंगे. इसका नाम जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली रखा गया है. ये रैली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण रद्द करनी पड़ी थी.
महू से शुरू होगी संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा
इसके बाद 27 जनवरी को मध्य प्रदेश के महू में भी कांग्रेस ऐसी ही एक बड़ी रैली करेगी और यहीं से संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा की शुरुआत होगी. महू संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली है.
सोनिया गांधी ने किया था नए मुख्यालय का उद्घाटन
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया था. इसके बाद कांग्रेस के नए मुख्यालय नया पता 'इंदिरा गांधी भवन' 9ए, कोटला रोड हो गया है. यह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूर है.
2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी द्वारा इसकी आधारशिला रखी गई थी और अब 15 साल बाद यह भवन तैयार हुआ है. इस उद्घाटन समारोह में पार्टी के शीर्ष नेता जैसे मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित 400 से अधिक नेताओं की उपस्थिति हुए थे.