Important Task Deadline: कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने कुछ जरूरी कामों की डेडलाइन बढ़ा दी है. अब इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR), आधार-पैन कार्ड लिंक, डीमैट अकाउंट की केबाईसी अपडेट करने जैसे कुछ काम पूरे करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. अब 30 सितंबर तक भी ये जरूरी काम पूरे नहीं किए गए, तो 1 अक्टूबर से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


पैन और आधार कार्ड को लिंक करा लें
केंद्र सरकार ने पैन और आधार कार्ड को लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 सिंतबर 2021 कर दी है. पहले यह डेडलाइन 30 जून थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. जिन लोगों ने अब तक पैन और आधार को लिंक नहीं कराया है, उनके लिए सरकार का यह कदम राहत देने वाला है.  पैन को आधार से लिंक करना काफी आसान है. आप घर बैठे भी इसे इंटरनेट की मदद से लिंक कर सकते हैं. 


IT रिटर्न भरने की अंतिम तारीख
आयकर विभाग इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है. आप (www.incometax.gov.in) इस नए पोर्टल पर जाकर आसानी से अपना रिटर्न भर सकते हैं. आयकर विभाग ने एक नई फाइनेंशियल ईयर 2021 में आईटीआर फॉर्म फाइल करने के लिए JSON नाम से एक नई सुविधा की शुरुआत की है. फाइनेंशियल ईयर 2021 से एक नई रिआयती टैक्स सुविधा को भी शामिल किया गया है. इसके तहत करदाता को रिटर्न भरने से पहले पुरानी टैक्स व्यवस्था और नई टैक्स व्यवस्था में से किसी एक का चुनाव करने का विकल्प मिलेगा.


डीमैट अकाउंट में KYC करा लें अपडेट
अब डीमैट अकाउंट में भी KYC अपडेट कराना अनिवार्य है. अगर KYC नहीं होती है तो डीमैट अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. कैपिटल मार्केट रेग्‍युलेटर सिक्‍युरिटी एंड एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने निवेशकों को डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट्स में  KYC डीटेल अपडेट कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 तय की है. हालांकि पहले यह डेडलाइन 31 जुलाई 2021 थी.


बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट करा ले
अगर आपके बैंक अकाउंट में अभी तक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो 30 सिंतबर तक तुरंत करा लें. अगर पुराना नंबर बंद हो गया है तो नया अपडेट करा लें. क्योंकि 1 अक्टूबर से ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू होने वाला है. अगर आपने मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग में बिजली, LIC या अन्य किसी खर्च को ऑटो डेबिट मोड में डाला है तो हर महीने का बिल एक निश्चित तारीख को बैंक खाते से ऑटोमैटिक कट जाएगा. इसलिए आपका एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना जरूरी है.


DDA फ्लैट खरीदारों के लिए डेडलाइन
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने फ्लैट खरीदारों को राहत देते हुए भुगतान की आखरी तारीख को बढ़ा दिया है. आवास योजना 2019 के आवंटियों से मांग की गई राशि जमा करने की आखरी तारीख 11 नवंबर 2020 से 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. साथ ही इसे 10 प्रतिशत ब्याज के साथ 30 सितंबर तक के लिए बढ़ाया है. 


आवास योजना मार्च 2019 में शुरू की गई थी और नरेला समेत वसंत कुंज में लगभग 18,000 फ्लैटों को बिक्री के लिए रखा गया था. बाद में यह संख्या घटाकर 10,000 कर दी गई थी क्योंकि डीडीए को उम्मीद के मुताबिक खरीदार नहीं मिल रहे थे.


ये भी पढ़ें-
Bank Holidays in September: सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट


Melting Glaciers: जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ता खतरा, धरती की ऊपरी परत हो रहें बड़े बदलाव