नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत सुधर रही है और डॉक्टरों की एक टीम चौबीसों घंटे उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. एम्स के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक बयान में कहा ,‘‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर है. उनकी हालत में सुधार जारी है और डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.’’


एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को कहा था कि 93 साल के अटल जी के स्वास्थ्य में खासा सुधार आया है और चिकित्सकों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.


पूर्व प्रधानमंत्री को किडनी में संक्रमण , छाती में जकड़न और यूरिन आउटपुट (मूत्र की मात्रा) कम होने की परेशानी के चलते 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को वाजपेयी का हालचाल पूछने वाले नेताओं में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल हैं.


पिछले चार दिनों में वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,बीजेपी प्रमुख अमित शाह , आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत , पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और मनमोहन सिंह , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी , हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और श्रम मंत्री संतोष गंगवार एम्स पहुंचे थे.